DN Exclusive: महराजगंज में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं शुरु हो चुकी हैं। महराजगंज जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की और कई जानकारियां दीं। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। महराजगंज जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने में जुटे हुए हैं। इस मौके पर डीएम सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की और कई जानकारियां दीं।

डाइनामाइट न्यूज़ को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने कहा कि  जनपद में 110 परीक्षा केंद्रों में 67 हजार छात्र है, आज जो बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं। सुबह से हमारे सैक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी परीक्षाओं के संचालन और निरीक्षण में जुटे हुए हैं। नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं का संचालन हमारी प्राथमिकता है।

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज 24 मार्च से 12 अप्रैल तक,और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा सुबह और शाम की शिफ्ट में होंगी।  पूरे यूपी में 8000 से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। नकल रोकने के पुख्ता उपाय किये गये हैं। 

सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बार यूपी सरकार ने राज्य बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। 

सरकार ने जिला मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो सुनिश्चत करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए वो अपने अधीनस्थ अफसरों से बैठकर करके लगातार चर्चा करते रहें।










संबंधित समाचार