महराजगंज: घुघली में आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण, ग्रामीणों में आक्रोश

घुघली थाना क्षेत्र के पिपरिया करंजहा टोला रामनगर में गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ अतिक्रमण आदेश के बाद भी नहीं हटा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2024, 7:54 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पिपरिया करंजहा टोला रामनगर में गांव के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हुआ है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों से की थी। अधिकारियों ने गांव के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था जिसकी मियाद भी अब खत्म हो चुकी है।

बोले नागरिक 
बता दें कि मौके से कुछ अतिक्रमण हटा हुआ है शेष अतिक्रमण अभी हटा नहीं है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिक कमलावती, आशा, लालती, अमरावती आदि ने समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी डी है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं होता तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे  जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।