DN Exclusive: मोबाइल एप इन्वेस्टमेंट से पैसा दोगुना करने के लालच में महराजगंज के कई लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार

डीएन ब्यूरो

कई ऐसे मोबाइल एप सामाने आये हैं, जो पैसे दोगना करने का लालच देकर और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने में जुटे हुए हैं। जनपद के कई युवा इन मोबाइल एप्स के झांसे में फंसकर आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग (फाइल फोटो)
ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग (फाइल फोटो)


कोल्हुई (महराजगंज): कोरोना काल में जहां आर्थिक मोर्चें पर जनता की कमर टूट गई है, वहीं पर कुछ लोग मोबाइल एप के जरिए पैसे दुगना करने का लालच देकर और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने में जुटे हुए हैं। जनपद के कई युवा इन मोबाइल एप्स के झांसे में फंसकर आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। पहले से ही बेरोजगारी की मार खाये युवाओं के लिये ये एप्स दोहरे संकट का कारण बन रहे हैं।

चौकाने वाली बात यह है कि पैसे दोगुना करने का लालच देने वाले इन एप्स का न तो Play Store पर और ना ही google Search पर कोई अता-पता है। टेलीग्राम के जरिए लिंक भेज कर AT App और Vegas Online नामक एप्स डाउनलोड करवाए जा रहे हैं, जिसे झांसे में बड़ी संख्या में युवक फंस रहे हैं।

कोल्हुई कस्बे के सैकड़ों लोगों ने पैसे दुगना करने के लालच में इन एप्स में इन्वेस्टमेंट किया है। बेरोजगारी से जूझ रहे युवा इधर-उधर से पैसे लेकर इन एप्स में इन्वेस्ट कर रहे हैं। लेकिन कई लोगों के एप से पैसा माइनस हो गया है और कई के एप्स ब्लॉक भी हो गए। अब आर्थिक हानि समेत ऑनलाइन अनहोनी की आशंका से ये युवा चिंतित है। इस बारे में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

बता दें कि इन ऐप्स के जरिए युवा पीढ़ी के ज्यादातर लोग अपने पैसों को इन ऐप्स में जमा करा रहे है और बाद में इनका शिकार भी हो जा रहे है। अपना पैसा निकालने के लिए वो दूसरो लड़कों को इन्वेस्ट करवाते है क्योंकि जितना अधिक नए ग्राहकों से इन्वेस्टमेंट कराएंगे इन्हे उतना ही ज्यादा कमिशन का ऑफर दिया जाता है। फिलहाल इस पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं  है।










संबंधित समाचार