महराजगंज: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने की ग्राहक से धोखाधड़ी

ग्राहक ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से 4 जोड़ी जूते बुक कराये थे और इसके लिये उसने कंपनी को एंडवांस में ऑनलाइन पैमेंट भी किया, लेकिन जब ग्राहक को शिपमेंट की डिलीवरी हुई तो उसमें वो सामान नहीं मिला, जिसका ऑर्डर किया गया था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2017, 6:13 PM IST
google-preferred

महराजगंज: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है। ग्राहक ने कंपनी से 4 जोड़ी जूते बुक कराये थे और इसके लिये उसने कंपनी को ऑनलाइन एंडवांस पैमेंट भी किया, लेकिन जब ग्राहक को शिपमेंट की डिलीवरी हुई तो उसमें ऑर्डर के विपरीत 1 जोड़ी जूता और 2 जोड़ी सैंडल निकले।

नगर के चिउरहा वार्ड निवासी अब्बास अली ने बताया कि उसने 14 अक्टूबर को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से 4 जोड़ी जूते बुक कराये थे। इसके लिये उसने कंपनी को बुकिंग के समय ऑनलाइन पैमेंट भी किया था। 

कम्पनी ने उसे आज इस ऑर्डर की सप्लाई दी। जिसमें उसे 4 जोड़ी जूते की जगह केवल 1 जोड़ी जूता और 2 जोड़ी सैंडिल मिले। ग्राहक अब्बास अली ने फ्लिपकार्ट पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने उसके साथ ठगी की है।