महराजगंजः जिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया जनसभा को संबोधित, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज महराजगंज जिले का दौरा किया और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। जानिए संबोधन की खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोविड अस्पताल में टीकाकरण को लेकर जानकरी ली। इसके बाद राज्पाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और कलेक्ट्रेट सभागार में टी.बी. पीड़ितों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की।

अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। संबोधन में उन्होंने कहा- टीबी व कुपोषण के खिलाफ और सक्रियता के साथ अभियान चलाया जाए। ताकि जिले को क्षय रोग और कुपोषण से मुक्त किया जा सके। क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि अधिकारी भी गोद लेकर उपचार कराएं। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्‍थाओं से भी सहयोग लें।

राज्यपाल ने प्रदेश में आंगनबाड़ी को लेकर कहा की ये खुशी की बात है की आंगनबाड़ी किस तरह काम कर रही है। बच्चों को आंगनबाड़ी में सही पोषण और चीजें मिलती हैं, जिससे वो शारीरिक और मानसिक विकास होता है। 










संबंधित समाचार