महराजगंज: सिसवा में भूमि पूजन कर किया गया 'दुर्गा पूजा' का शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

सिसवा कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा सोमवार को मां जगदम्बा के भव्य पंडाल का भूमि पूजन कर पताका फहराया गया। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर

भूमि पूजन के साथ किया गया 'दुर्गा पूजा' का शुभारंभ
भूमि पूजन के साथ किया गया 'दुर्गा पूजा' का शुभारंभ


सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के मशहूर सिसवा का दुर्गा पूजा महोत्सव इस वर्ष खास होने वाला है। जिसकों लेकर नगर की समितियां पंडाल को भव्य रूप देने में जुट चुकी है। सोमवार को सिसवा कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां जगत जननी जगदम्बा के भव्य पंडाल का भूमि पूजन कर पताका फहराया गया।

यह भी पढ़ें | Durga Puja 2022: महराजगंज के सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव में कर सकेंगे चारों धामों की यात्रा, जानिये इस साल महोत्सव में क्या-क्या है खास

इस दौरान समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि विगत तीन वर्ष से महराजगंज जिले का सिसवा का मशहूर दुर्गा महोत्सव कोरोना के चलते प्रभावित रहा। लेकिन इस वर्ष दुर्गा महोत्सव ऐतिहासिक होने वाला है। 

यह भी पढ़ें | हॉस्टल से गायब हुए छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिजनों को सौंपा

भूमि पूजन में शामिल हुए समिति के लोग

महोत्सव को खास बनाने के लिए सिसवा नगर की समितियों ने पूरी तरह से ताकत लगा रही है। इस दौरान उमाशंकर बर्नवाल, गौतम कनौजिया, जवाहर लाल गुप्ता, चंदन बर्नवाल, सुधीर तुलस्यान, गुड्डू शर्मा, आंनद मद्धेशिया, शिव चौरसिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार