महराजगंज पंचायत चुनाव LIVE: ड्यूटी पर आए वाहन चालकों का छलका दर्द, खाना-पीना पूछने वाला भी कोई नहीं

डीएन संवाददाता

यूपी में कल पंचायत चुनावों के लिये दूसरे चरण का मतदान होना है। चुनाव ड्यूटी के महराजगंज पहुंचे ड्राइवरों ने डाइनामाइट न्यूज को अपना जो दर्द सुनाया, वह जिम्मेदारों की पोल और हर किसी को परेशान करने जैसील वाली है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये कल यानि सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। वोटिंग से पहले पुलिस-प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किय गये है। लेकिन चुनाव ड्यूटी के यहां पहुंचे वाहन चालकों ने जिम्मेदारों का लापरवाही और संवेदनहीनता की पोल भी खोल दी है। कोरोना काल और चुनाव जैसे आयोजनों में जहां कई लोग बाहर से आये लोगों के लिये मददगार बनकर मसीहा बन रहे हैं वहीं यहां ड्यूटी के पहुंचे चालकों की सुध लेने वाला तक कोई नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Lockdown LIVE डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे से देखिये महराजगंज जनपद मुख्यालय पर लाकडाउन का क्या है असर? 

महराजगंज पंचायत चुनाव के लिये ड्यूटी पर आए वाहन चालकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से से बातचीत में कहा कि उन्हें खाना-पीना तक पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि वे कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे है लेकिन हर कदम पर सहयोग के लिये आश्वस्त करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनकी कोई सुध नहीं ली।  

यह भी पढ़ें: यूपी के उत्सवों पर भी कोरोना का पहरा, अयोध्या में नहीं लगेगा रामनवमी मेला

इन चालकों ने कहा कि गाड़ी से आये हुए तीन दिन बीत गए लेकिन अब तक हमें किसी तरह की कोई मदद नहीं पा रही है। हमसे खाना-पानी तक कोई पूछने वाला कोई नही है। जिम्मेदारों ने अपने कर्तव्यों से जैसे पल्ला झाड़ लिया हो। इन वाहन चालकों को इस बात का भी भारी दुख है कि तपती गर्मी में उनकी मूल जरूरतों तक का भी अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 










संबंधित समाचार