Corona in UP: यूपी के उत्सवों पर भी कोरोना का पहरा, अयोध्या में नहीं लगेगा रामनवमी मेला

डीएन ब्यूरो

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन जैसे उपाय आजमाये जा रहे हैं। कोरोना के चलते राज्य के पारंपरिक उत्सवों को भी टालना पड़ रहे है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना के चलते अयोध्या का रामनवमी मेला निरस्त
कोरोना के चलते अयोध्या का रामनवमी मेला निरस्त


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों से स्थिति गंभीर होती दिख रही है। सरकार द्वारा अब तक नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जैसे कई कड़े प्रतिंबध लगाये गये है, लेकिन कोरोना संक्रमण के केस हर रोज बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते कहर ने कारण उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उत्सवों पर भी पहरा लगा है। ताज महल जैसे कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद करने के बाद अब यूपी सरकार ने अयोध्या में होने वाले रामनवमी के मेले के आयोजन को टाल दिया है।

राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल अयोध्या में रामनवमी उत्सव का मेला आयोजित नहीं होगा। इस मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, जिसे देखने के लिये बाहर के लोग भी यहां पहुंचते हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने इस बार रामनवमी मेला आयोजित न करने के निर्णय लिया है।

जिला प्रशासन का कहना है कि मेला आयोजित करने के बजाये कि इश बार रामनवमी के दिन अस्थायी मंदिर में दोपहर बारह बजे रामलला के प्राकट्य मुहूर्त में विशेष आरती और महाभिषेक का आयोजन किया जायेगा। इसमें भी सीमित लोग शामिल होंगे और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलला परंपरागत रीति से पीले वस्त्र पोशाक धारण कर दर्शन देंगे। मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें मेला न करने का निर्णय लिया गया है। 

बता दें कि यूपी में कोरोना की स्थिति लगातार बेकाबू जैसी होती जा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 27,357 नए मामले सामने आये जबकि 120 लोगों की जान गई है। राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज हैं। यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,913 नए मरीज मिले हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। यूपी में अब तक कुल 8,21,054 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।










संबंधित समाचार