महराजगंजः बिना अनुमति निर्माण कार्य कराने पर प्रधान, सचिव को डीपीआरओ ने भेजी नोटिस

महराजगंज जनपद के विकास खंड सिसवा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखपुरा में बिना अनुमति प्रधान और सेक्रेटरी ने किसी फर्म के माध्यम से निर्माण कार्य कराया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 August 2024, 2:17 PM IST
google-preferred

महराजगंजः नवागत जिला पंचायतराज अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पुरानी व्यवस्था को भुलाकर अब जिम्मेदारों को जनहित को ध्यान में रखकर कार्य करना पड़ेगा। सिसवा विकास खंड के ग्राम पंचायत हरखपुरा (Harakhpura) में बिना अनुमति ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर किसी फर्म से बिना निविदा खुले निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। इसकी जानकारी जब डीपीआरओ (DPRO) को हुई तो उन्होंने इस गलती पर दोनों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

जानें पूरा मामला 
विकास खंड सिसवा के ग्राम पंचायत हरखपुरा में रमाशंकर (Ramashankar) के खेत से आंबेडकर टोला होते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सडक तक सीसी रोड 584 मीटर जिसकी अनुमानित लागत 4060766.00 रूपए पर निविदा आमंत्रित है। अभी निविदा खोली नहीं गई है। किसी फर्म द्वारा ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने बिना स्वीकृति निर्माण कार्य कराना प्रारंभ कर दिया।

इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा (Shreya Mishra) ने दोनों को नोटिस जारी करते हुए 27 अगस्त को दोपहर में कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष रखने का निर्देश दिया है। साथ ही ऐसा न करने पर दोनों  पर विभागीय कार्रवाई किए जाने का भी आदेश जारी किया है। 

Published : 
  • 25 August 2024, 2:17 PM IST