डीएम, एसपी अचानक पहुंचे जेल, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जिला कारागार का निरीक्षण करने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बुधवार की सुबह पहुंचे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 October 2024, 2:46 PM IST
google-preferred

महराजगंजः दीपावली को लेकर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार विभिन्न तहसीलों, ब्लॉकों, थाने का निरीक्षण डीएम व एसपी के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना जिला कारागार पहुंचे। अचानक निरीक्षण में पहुंचने पर जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। 

जानें क्या मिली खामियां 
दीवाली पर्व पर डीएम व एसपी के आकस्मिक निरीक्षण को लेकर जेल में अफरा तफरी मच गई। डीएम, एसपी सीधे कैदियों के बीच पहुंचे और उनसे दैनिक रूटीन व समस्याओं के बारे में बातचीत की। बातचीत में कैदियों ने बताया कि भोजन ठीक मिलता है।

डीएम, एसपी ने मेस, बैरक, जेल कर्मियों की यूनिफार्म, मुलाकाती व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, के अलावा रजिस्टरों की भी जांच की। जेल कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम, एसपी ने कहा कि दीवाली पर कैदियों की व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 

Published : 
  • 30 October 2024, 2:46 PM IST

Related News

No related posts found.