महराजगंज: दशहरा पर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, व्यापारी के घर को बनाया निशाना

महराजगंज जनपद में चोरों ने पुलिस को फिर एक बार चुनौती दे डाली। पुलिस पिकेट ड्यूटी के बाद भी चोरों ने कोल्हुई के मेन कस्बे में व्यापारी के घर में घुसकर की चोरी को अंजाम दिया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 12:42 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे के कोल्हुई कस्बे के मेन मार्केट में चोरों ने बीती रात एक व्यापारी के घर में घुसकर हज़ारों रुपये की नगदी समेत मोबाइल व कई सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना के बाद चोर फ़रार हो गए। घटना के बाद से व्यापरियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जानिये पूरा घटनाक्रम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार कोल्हुई कस्बे निवासी पशुपतिनाथ मद्धेशिया प्रतिदिन की भांति शनिवार देर शाम दुकान बंद करके ऊपरी मंजिल पर सोने चले गए थे।

बगल की छत से घुसे चोर

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 2-3 बजे के आसपास चोर बगल की छत के रास्ते व्यापारी के घर में घुसे। चोर परिवार के चार मोबाइल समेत 15 हज़ार के करीब नगदी समेत कई सामान लेकर फरार हो गए। घर में खटपट की आवाज सुनकर महिलाएं उठी लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर चोर फ़रार हो गए।

व्यापरियों में आक्रोश
चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने कहा कि मेन कस्बे में पुलिसिया ड्यूटी के बाद इस तरह की घटना घट जाने से व्यापरियों में दहशत का माहौल है।

व्यापारियों की मांग

व्यापारियों की मांग है कि पुलिस घटना का जल्द से जल्द पर्दाफाश करे और व्यापरियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।