महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों का प्रशासन ने लिया संज्ञान, DM ने दिये आदेश, निसवा मदरसे की होगी जांच

डीएन ब्यूरो

जिले में अवैध मदरसों के लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्टों का फिर बड़ा असर सामने आया है। इन रिपोर्टों के आधार पर डीएम ने चार सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

निसवा मदरसा
निसवा मदरसा


महराजगंज: पनियरा समेत जिले में चल रहे अवैध मदरसों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों का फिक एक बड़ा असर सामने आया है। जिला प्रशासन ने भी इन खबरों का संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय ने बुधवार को निसवा मदरसे की जांच के आदेश दे दिये हैं और जल्द जांच रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें: मदरसे में राष्ट्रगान के नाम पर भड़के मौलाना, झगड़े के बाद मुकदमा और गिरफ्तारी 

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मदरसा के आधुनिक शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे

पनियरा निसवा मदरसा

 

निसवा मदरसे के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर डाइनामाइट न्यूज़ ने कई खबरें प्रकाशित की थी। जिलाधिकारी ने मदरसे की जांच के लिये 4 सदस्यीय टीम गठित की है। इस जांच कमेटी में अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल, बीएसए, डीआईओएस और लेखाधिकारी डीआईओएस शामिल हैं। माना जा रहा है कि जांच टीम कल गुरूवार को पनियरा में स्थित निसवा मदरसे का निरीक्षण कर सकती है और संबंधित लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में जमीन हड़पकर बने मदरसे की मान्यता खतरे में, मदरसा प्रबंधन के खिलाफ लोगों में रोष 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः विवादित निसवा मदरसे में कुछ भी ठीक नहीं, चूहे कुतर गये बच्चों की परीक्षा तालिका

इन अवैध मदरसों के संचालन में पनियरा में अल्पसंख्यक अधिकारी प्रभात कुमार की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। उन पर मदरसों के संचालनकर्ताओं से पैसा लेने का भी आरोप कुछ लोगों ने लगाये है। एक मदरसे विवाद के दौरान प्रभात कुमार पर इस तरह के आरोप एक पक्ष ने लगाये थे। उनका कहना था कि जांच के नाम पर भी प्रभात कुमार ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की और इसके ऐवज में मदरसा संचालकों से अपनी सेटिंग की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मस्जिद में पहुंचा मदरसे का विवाद और उलझा.. दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल 

जिलाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिया जाने का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। जनता ने उम्मीद जतायी है कि अब मामला में पूरा सच सामने आयेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। 










संबंधित समाचार