महराजगंज: मदरसे में राष्ट्रगान के नाम पर भड़के मौलाना, झगड़े के बाद मुकदमा और गिरफ्तारी

डीएन संवाददाता

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के एक मदरसे में झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान को लेकर मौलाना ने भारी बखेड़ा कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े की नौबत आ गयी, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..



महराजगंज: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के मदरसे में झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान को लेकर मौलाना द्वारा भखेड़ा खड़ा करना काफी महंगा साबित हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने भी बीएसए व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को इस प्रकरण की जांच सौंप दी है। 

एसपी आरपी सिंह ने भी मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के हाथ लगे एक संबंधित वीडियो में मौलाना को मदरसे में झंडारोहण के बाद राष्टगान के लिए बच्चों समेत वहां मौजूद अन्य लोगों को मना करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो अब बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगा है और इसे देखकर लोगों में काफी आक्रोश है। 

कोल्हुई थाना क्षेत्र का है मामला

यह मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदरसा अरबिया अहले गर्ल्स मलंगडिहवा, बडगो का है। जहां बुधवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में झंडारोहण के बाद मौलाना द्वारा मदरसा में राष्ट्रगान से साफ कर दिया। कुछ लोग मौलाने से राष्ट्रगान के लिये कहते रहे लेकिन मौलाना ने कह दिया कि हमारे यहां यह सभ नहीं चलता है। जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया। 

कोल्हुई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 










संबंधित समाचार