महराजगंज: टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिंडल, जिले के लिये की ये मांगे
जनपद में टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। जानिये, क्या मांग की गयी डिस्पी सीएम से..
सिसवा बाजार (महराजगंज) : जनपद में सिसवा कस्बे व क्षेत्र की सड़कों की टूटी-फूटी हालत को सुधारने समेत तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित
महराजगंज जिले के सिसवा नगर व क्षेत्र की तमाम टूटी सड़कों व जन समस्याओं को लेकर एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने सूबे के डिप्टी सीएम से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज LIVE: हाइवे निर्माण के नाम पर देखिये किस तरह लोगों को उजाड़ा जा रहा है
इस मौके पर उन्होंने सिसवा-सोनबरसा व सिसवा-सिंदुरिया मार्ग के नवनिर्माण को लेकर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। यह मार्ग पिछले कई वर्षों से टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो गया है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उस मार्ग से गुजरने को विवश है। इस मार्ग के मरम्मत तथा नवनिर्माण कराने की मांग डिप्टी सीएम से की गयी।