महराजगंज: सिसवा में जिला कार्य समिति की बैठक में व्यापार मंडल की कमेटी का गठन

सिसवा कस्बे में स्थित रामजानकी मंदिर धर्मशाला में रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिलाकार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। जिसमे व्यापार मंडल की कमेटी का गठन किया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर धर्मशाला में रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नगर व्यापार मंडल की कमेटियों ने अपनी समस्याओं व सुझावों से जिला कमेटी को अवगत कराया।

समस्या और सुझाव

बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री काशीनाथ वर्मा रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा व संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में नौतनवा, सोनौली, फरेंदा, कोल्हुई, सिंदुरिया, कोल्हुई बाजार, परतावल, निचलौल, घुघली, महराजगंज के व्यापारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। 

बैठक में नगर व्यापार मंडल की कमेटियों ने समस्याओं व सुझावों से जिला कमेटी को अवगत कराते हुए बताया कि उनकी प्रमुख समस्याएं नेपाल बार्डर के पास चेकिंग, बिजली विभाग, GST , ट्रेनों का ठहराव और साप्ताहिक बन्दी आदि महत्वपूर्व समस्याएं हैं। 

बैठक में नगर कमेटी की सदस्यता अभियान चलाकर जनपद के सभी कमेटियों को अधिक सक्रिय कर संगठन को मजबूत करने, हर महीने जिले पर हो रहे प्रशासनिक बैठक में नगर के समस्याओं को समाधान करने के लिए जो भी शिकायते जिला टीम की है, उसका जल्द से जल्द समाधान करने पर जोर दिया गया हैं।

बैठक में शामिल अतिथि

बैठक में जितेंद्र वर्मा को सिसवा नगर का व्यापार मंडल अध्यक्ष, बच्चन लाल गौड़ को जिलामंत्री, शिव सोनी को जिला संगठन मंत्री, संजय टिबरेवाल को फरेंदा नगर अध्यक्ष, अनिरूद्ध जायसवाल को नगर महामंत्री घुघली, प्रमोद मद्धेशिया को नगर महामन्त्री सिसवा बाजार, संजीव सोनी को नगर उपाध्यक्ष सिसवा के रूप पर मनोनीत किया गया।

इस बैठक में कन्हैयालाल अग्रवाल, काशीनाथ वर्मा, सुरेश रूंगटा, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद जायसवाल, नदीम अहमद अब्बास जी, योगेश जायसवाल, शिव कुमार अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल जी,जयराम सिंह जी मल्ल,सचिन्द्र गुप्ता, रोशन वर्मा, पवन मरोबिया, विजय रौनियार, राधेश्याम सिंह, राजा राम जायसवाल, लक्ष्मण तुलस्यान, बच्चन लाल गौड़, संजय जायसवाल,  सहित अन्य लोग शामिल रहे।