महराजगंजः स्वच्छता मिशन की उड़ रही धज्जियां, गांव में भीषण गंदगी का अंबार

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा धोतियहवा में जगह-जगह बिखरी गंदगी स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2024, 2:06 PM IST
google-preferred

अड्डा बाजार (महराजगंज): जिले में स्वच्छ भारत मिशन का सपना सिर्फ कागज़ों में ही पूरा दिखाई दे रहा है। गांवों की स्वच्छता के नाम पर हज़ारों रुपये का बजट डकार जाने वाले जिम्मेदारों का आम नागरिकों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

सड़कों पर गंदा पानी
गांव के सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से आम नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। यह मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के धोतियहवा ग्राम सभा का है, जहां जाम नालियों की वजह से सड़कों पर बह रहे गंदे पानी से वर्षों से यहां के लोग पीड़ित हैं।

संक्रामक बीमारियों का खतरा
गांव के नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि विगत कई महीनों से नालियां जाम हैं। न तो सफाईकर्मी, न ही गांव के जिम्मेदार कभी कोई ध्यान नहीं देते हैं। आसपास रह रहे लोगों का सड़क पर बह रहे इस गंदे पानी की बदबू से जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। इससे तमाम संक्रामक बीमारियां भी पनपने का खतरा बना रहता है।

एडीओ का बयान
इस मामले में ब्लॉक के एडीओ पंचायत दिनेश पाठक ने बताया कि दो दिन के अंदर जांच कर सफाई करा दी जाएगी।