महराजगंज: बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, समेत चार पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

महराजगंज के निचलौल में लाइनमैन की मौत के मामले में मृतक लाइन मैन की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2024, 8:57 AM IST
google-preferred

महराजगंज:  विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान लाइनमैन हरिओम सिंह की मृत्यु और दूसरे लाइनमैन फिरोज के गंभीर रूप से झुलसने के मामले में शुक्रवार की आधी रात तक हंगामा होता रहा।

स्वजन शव लेकर निचलौल-मुख्यालय मार्ग पर जमे रहे। रात में 12 बजे अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई ग्रामीण और एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वजन माने और सड़क जाम समाप्त हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निचलौल विद्युत उपकेंद्र पर हुए हादसे में दुधराई गांव के रहने वाले संविदा लाइनमैन हरिओम सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि उसके साथी बोदना गांव निवासी फिरोज को झुलसने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी होने पर मृतक लाइनमैन की पत्नी आराधना सिंह समेत अन्य स्वजन आक्रोशित हो गए थे। स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मृतक का शव लेकर निच‌लौल महराजगंज मार्ग जाम कर दिया था।

परिजनों का आरोप था की ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान ही बिजली सप्लाई चालू कर दिया गया। मृतक लाइनमैन की पत्नी के तहरीर पर अधिशासी अभियंता, एसडीओ समेत चार लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया गया है। 

Published :