महराजगंज: अस्पताल से नवजात का शव कुत्ता लेकर भागने के मामले में आया नया अपडेट, सीएमएस ने दी तहरीर, जानिये किसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज

महराजगंज जनपद में मंगलवार रात महिला अस्पताल के शौचालय से नवजात बच्चे का शव कुत्ता लेकर भागने के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। सीएमएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2022, 5:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में महिला अस्पताल के शौचालय से नवजात बच्चे का शव कुत्ते के लेकर भागने के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। अब इस मामले में पुलिस ने बुधवार को सीएमएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये है मामला 
महराजगंज जिले में मंगलवार रात एक महिला अस्पताल के शौचालय से एक नवजात बच्चे का शव कुत्ता लेकर भागते हुए देखा गया। इस मामले को डाइनामाइट न्यूज़ ने उजागर करते खबर छापी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली सी मच गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: महिला अस्पताल में खुली लापरवाही की पोल, शौचालय से नवजात का शव लेकर भागा कुत्ता, सामने आयी विचलित कर देने वाली तस्वीर 

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर छापने के बाद सीएमएस ने आनन-फानन में कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सीएमएस के अनुसार मंगलवार रात 9:30 महिला अस्पताल कर्मियों द्वारा मृत नवजात शिशु को बाथरूम के डस्टविन में देखा गया जिसकी सूचना सीएमएस को दी गई तत्काल उसे मर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचित कर दिया गया।

सीएमएस के अनुसार किसी अनजान ने नवजात को महिला शौचालय के डस्टविन में डाला था। उन्होंने कहा है कि यदि प्रसव इस महिला अस्पताल में हुआ हो तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।