महराजगंज: महिला अस्पताल में खुली लापरवाही की पोल, शौचालय से नवजात का शव लेकर भागा कुत्ता, सामने आयी विचलित कर देने वाली तस्वीर

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में महिला अस्पताल की संवेदनहीनता और भयंकर लापरवाही सामने आई है। यहां महिला अस्पताल के शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए एक नवजात के शव को कुत्ता लेकर भागने लगा। खून से लथपथ तस्वीर इतनी दर्दनाक है कि डाइनामाइट न्यूज़ उसे आपको दिखा भी नहीं सकता। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

महिला अस्पताल
महिला अस्पताल


महराजगंज: महराजगंज जिला अस्पताल की संवेदनहीनता और भयंकर लापरवाही सामने आई है। यहां महिला अस्पताल के शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए एक नवजात के शव को कुत्ता लेकर भागने लगा। खून से लथपथ तस्वीर इतनी दर्दनाक है कि डाइनामाइट न्यूज़ इसे आपको दिखा भी नहीं सकता। कुत्ता जब शव लेकर बरामदे में आया तो लोगों का नजर उस पर पड़ी। 

मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी ने तीन सफाईकर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएस ने मुकदमा दर्ज करने के लिए अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला अस्पताल में सोमवार को चार नार्मल डिलेवरी हुई। इसमें दो नवजात मृत पैदा हुए थे। पहला मृत नवजात दोपहर 2.50 बजे तथा दूसरा रात नौ बजे पैदा हुआ था। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि यह दोनों शव स्वजन अपने साथ लेकर घर चले गए थे लेकिन यह मृत नवजात कहां से आया, जांच का विषय है। अस्पताल में यह घटना जैसे ही उजागर हुई तो हड़कंप मच गया। एक कुत्ता शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए नवजात का शव मुंह में दबाकर बाहर निकल रहा था। इसी बीच लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाते हुए कुत्ते को घेर लिया। कुत्ता अपनी जान बचाते हुए शव का छोड़कर भाग गया।

घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी

घटना के बाद वार्ड में भर्ती रोगी और तीमारदारों की भीड़ लग गई। देर रात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी में तैनात होमगार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। शौचालय की जांच की गई तो जिसमें नवजात के शव को लपेटकर फेंका गया रद्दी कपड़ा और गलब्स बरामद किया गया। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई

जिला महिला अस्पताल में नवजात का शव फेकने का मामला सामने आने पर मंगलवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी। 










संबंधित समाचार