महराजगंज: कोल्हुई में साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ व्यापारी, वर्षो की जमा-पूंजी एक झटके में ले डूबे साइबर अपराधी

कोल्हुई क्षेत्र में एक व्यापारी साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 August 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज) कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त निवासी व्यापारी रशीद अहमद साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे उनके पीएनबी के करेंट अकाउंट से दो बार में 99992 रुपया साइबर फ्रॉड के जरिए उड़ाया गया है। रशीद अहमद ने इसकी शिकायत साइबर सेल में ऑनलाइन की है।

रशीद अहमद ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मंगलवार की सुबह जब मेरे मोबाइल पर 2350 रुपये कटने का SMS आया तो मैं हैरान रह गया। मेरे खाते में सिर्फ़ 2853 रुपये बचे हैं। जबकि मेरे खाते में 102845 रुपये थे। जब मैंने इसकी जांच की तो पाया कि मेरे खाते से एक बार 97642 रुपये और एक बार 2350 रुपये कट चुके हैं।

फिर मैंने पीएनबी कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि सुहेल राणा की यूपीआई आईडी 8944827512-5axl/suhel Rana है।

इसी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके मेरे खाते से धोखाधड़ी की गई है। मेरा चालू खाता नंबर 8210002100003821, IFSC कोड PUNB0821000 है जो अहमद अंडा एंड मसाला सेंटर के नाम पर है।

एक वर्ष की जमापूंजी एक झटके में गवाएं

रशीद ने बताया की उनकी अंडे और मसाले की दुकान कोल्हुई कस्बे में है। दुकान चल नही रही थी इसलिए कई लोगों से पैसा उधार लिया और साल भर की जाम पूंजी मैने खाते में रखी हुई थी जिससे दूसरा कोई बिजनेस शुरू किया जाए लेकिन मेरे साथ फ्रॉड की बड़ी घटना हो गई।

Published : 
  • 19 August 2024, 8:24 PM IST