महराजगंज: हथियार और लाठी-डंडे लेकर पहुंचे दबंग, सरेआम तोड़फोड़ और मारपीट, धानी बाजार में चीख पुकार, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में बृजमनगंज क्षेत्र के धानी बाजार में मामली बात को लेकर दंबगों ने सरेआम दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट कर डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2023, 5:15 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। गुरुवार को हथियार औऱ लाठी-डंडे लेकर पहुंचे कुछ दबंगों ने एक दुकान में पहले जमकर तोड़फोड़ की और उसके बाद दुकानदार व उसके परिजनों संग मारपीट की। मारपीट में कुछ लोग घायल हो गये। मौके पर भीड़ इकट्ठा होने के बाद दबंग फरार हो गये। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरूवार दोपहर लगभग 12 बजे धानी बाजार के चौराहे पर अचानक कुछ लोग एक दुकान पर टूट पड़े और दुकानदार व उसके परिजनों को पीटने लगे। चीख पुकार पर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आताताई भीड़ देख मौके से फरार हो गए। 

इस घटना को लेकर पीड़ित अंजू देवी पत्नी नरेन्द्र निवासिनी धानी बाजार ने थानाध्यक्ष बृजमनगंज को एक तहरीर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पक्ष ने कहा कि उनका परिवार चाय व मिठाई का दुकान चलाता है। दोपहर को रोहन सिंह पुत्र सतीश सिंह, लवकुश मिश्र, अनुराग दुबे व पांच अज्ञात निवासी मरहठा जनपद गोरखपुर के लोग एक गिरोह बनाकर धारदार हथियार व लाठी डंडों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे।

आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित और उसके भतीजे निखिल को गाली दी और विरोध करने पर मारने पीटने लगे। आरोपियों ने दुकान के कुर्सी, काउंटर व अन्य सामान को भी तोड़ने लगे। बीच-बचाव शिकायतकर्ता (अंजू) को भी चोट आई। मौके पर भीड़ जुटती देख आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से फरार भी हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष बृजमनगंज श्यामसुंदर तिवारी मय फोर्स के साथ पहुंचे।  कर घायलों को मेडिकल के लिए पुलिस की निगरानी में अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

No related posts found.