महराजगंज: सिसवा के महाराज के आगमन की तैयारियों पर मंथन, जानिये इस बार की खास बातें
महराजगंज जनपद में आगामी 7 सितंबर को सिसवा में गणेश पूजा की तैयारियों की युवाओं ने समीक्षा की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: स्थानीय नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में शुक्रवार को हिन्दू कल्याण मंच के कार्यालय पर मंच कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सिसवा के महाराज के महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधिवत रूप रेखा तैयार कर सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मंच ने वर्ष 2016 में गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर सिसवा बाज़ार में गणेश उत्सव की शुरुआत किया तभी से सिसवा में गणेश उत्सव हिन्दू कल्याण मंच के नेतृत्व में धूम-धाम से मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पकड़ी जंगल में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी, जानिए पुरंदरपुर की पूरी घटना
सिसवा बाज़ार में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को ’सिसवा के महाराज’ के नाम से जाना जाता है।
मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि गणेश महोत्सव को लेकर मंच कार्यालय पर आवश्यक बैठक की आहुति की गयी जिसमें मंच के सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यभार सौंपे गए।
यह भी पढ़ें |
निचलौल नगर में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जिससे की महोत्सव को एक विशेष रूप दिया जा सके। गणेश जी के प्रतिमा की स्थापना 07 सितंबर 2024 को होगी जिसका विसर्जन शोभायात्रा विशेष रथ द्वारा 12 सितंबर को निकाला जाएगा।
इस कार्यक्रम में मंच के रविराज जायसवाल, रवि यादव, नितेश कुमार श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, शुभम केडिया, सोनू जायसवाल, श्याम दत्त पाण्डेय, आशीष अग्रवाल, कृष्णमुरारी सिंह, उमेश जायसवाल, अंकित लाठ, सुनील रौनियार, शुभम सिंह, मोहन रौनियार, अमित पूरी, जय हिन्द गुप्ता समेत कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे।