

सड़कों पर आवारा पशुओं की समस्या भयावह रूप ले रही है। आवारा पशुओं का यह समूह मुख्य सड़क के बीचोबीच आकर यातायात को काफी प्रभावित करता है। इसी कड़ी में महराजगंज में आवारा पशुओं के चक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर गोरखपुर से महराजगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक बैंक ऑफिस के सामने एक आवारा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक सवार फरहान पुत्र अमजद घायल हो गया।
घायल फरहान मरिया गांव के रहने वाले हैं। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से परतावल चौराहे पर एक मेडिकल की दुकान पर प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पेट्रोल पंप पर खड़ी दो ट्रकों से 500 लीटर डीज़ल चोरी, पुलिस मौन
घायल युवक कमरिया गांव से परतावल चौराहे जा रहे थे कि रास्ते में ऑफिस के सामने एक बैल से भिड़ंत हो गई, जिससे फरहान बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि परतावल चौक पर आवारा पशुयों के चलते कई बार राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित अधिकारियों से की गई परन्तु शिकायत पर कोई उचित कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
No related posts found.