महराजगंजः पुरैना में बकरी को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित, चालक घायल

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक अंतर्गत पुरैना चौराहे पर एक बकरी को बचाने के चक्कर में एक युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 August 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौरा गांव के पास परतावल-निचलौल मार्ग पर एक बाइक उस समय अनियंत्रित हो गई जब सामने बकरी आ गई। बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर स्थानीय लोगों की मदद से ले जाया गया है। 
जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सुजीत (20 वर्ष) पुत्र हीरालाल बाइक से श्रीराम चैराहे से पुरैना चौराहे की ओर बाइक से आ रहा था। बाइक तेज रफ़्तार  में थी। सामने से अचानक बकरी के आ जाने से बाइक सवार ने ब्रेक मार दिया और बाइक अनियंत्रित हो गई। सुजीत गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को सड़क से किनारे कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। 

Published : 
  • 9 August 2024, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement