महराजगंज: निचलौल में बाइक और मोबाइल चोरों के गैंग का भंडोफोड़, 3 गिरफ्तार, जानिये कैसे दिखाते थे हाथ की सफाई

निचलौल थाना क्षेत्र के टीकुलहिया के पास सोमवार दोहपर पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोर के गिरोह पर्दाफाश किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 July 2023, 7:03 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के टीकुलहिया के पास सोमवार दोहपर पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोर के गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन चोरों के पास से चोरी की चार बाइक और मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस पकड़े गए चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 

निचलौल पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बाइक लेकर नेपाल की तरफ जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सोमवार की दोहपर निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुलहिया के पास से घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। 

जिनके पास से चार बाइक व सात मोबाइल बरामद किया गया है। पकड़े गए चोरों की पहचान अजहर हुसैन निवासी हर्रेडीह निचलौल, एजाज अहमद निवासी पिपरा मुंडेरी थाना बरगदवा और सदरे आलम थाना बरगदवा के रूप में हुई। जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 24 July 2023, 7:03 PM IST

Advertisement
Advertisement