महराजगंज में UP STF का बड़ा एक्शन, पुरन्दरपुर से कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिता के साथ की थी सनसनीखेज हत्या, पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर से एक कुख्यात शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है। इस अपराधी पर 25 हजार रूपए का इनामा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



पुरन्दरपुर (महराजगंज): जिले के पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने काफी दिनों फरार चल रहे कुख्यात वांछित इनामी अपराधी गिरफ्तार कर लिया है। यूपी एसटीएफ को अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 1,250 नकद बरामद हुआ है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी का नाम संतोष चौधरी है और वो सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थानाक्षेत्र का रहने वाला है। अपराधी संतोष पिछले काफी समय से फरार था, यूपी पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए इस पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था।  

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यूपी एसटीएफ और महराजगंज पुलिस ने संतोष चौधरी को पकड़ने के लिए एक साथ ऑपरेशन शुरू किया। यूपी एसटीएफ और महराजगंज पुलिस का ये ऑपरेशन शुक्रवार सुबह को संतोष चौधरी की गिरफ्तारी के साथ पूरा हुआ। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसने और उसके पिता ने ही उसके दादा की हत्या की थी। आरोपी ने आगे बताया कि उसके पिता का हमेशा ही जमीन को लेकर उसके चाचा और दादा से लड़ाई-झगडा होता रहता था। उसके दादा चाचा के साथ रहते थे इसलिए उसके पिता हमेशा ही ये डर लगा रहता था कि दादा अपनी जमीन/जायदात चाचा के नाम पर लिख देंगे।

यह भी पढ़ें | पुरन्दरपुर: जंगल की लकड़ी का चिरान करते चार गिरफ्तार

आरोपी ने आगे बताया कि, एक दिन उसके पिता दादाजी को लेकर बाजार गये। जहां उन्होंने मौके पाते ही दादा का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस दौरान आरोपी संतोष दादाजी को लेकर गाड़ी में पीछे बेठा हुआ था। तभी आरोपी संतोष और उसके पिता ने मिलकर दादा के गर्दन पर बांका से हमला कर दिया, इसके बाद वो मौके पर ही मर गए। जिसके बाद उन लोगों ने लेहड़ा मन्दिर के पास जंगल में उनकी लाश को फेक दिया। 

पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार