

निचलौल में लेखपाल और मुंशी को एंटी करप्शन की टीम ने घुस लेते पकड़ा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद के निचलौल तहसील से एंटी करप्शन (Anti Corruption) की टीम ने एक लेखपाल (Accountant) और मुंशी को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निचलौल (Nichlaul) में टीम घंटो घात लगाए बैठी थी आखिर में लेखपाल मुन्ना यादव (Munna Yadav) एवं मुंशी अनिल को विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने घुस लेते हुए पकड़ ही लिया।
लेखपालों ने विजिलेंस की टीम से मांगे सबूत
गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को सिंदुरिया थाने में कार्रवाई के लिए लाया गया, लेकिन वहां कुछ लेखपालों ने पहुंच कर विरोध करते हुए विजिलेंस की टीम से सबूतों की मांग करने लगे। फिलहाल सिन्दुरिया थाने पर निचलौल के उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम पहुंच कर मामले की जाँच करने में जुटे है।