महराजगंजः सिसवा दुर्गा पूजा मेले में दिखा अद्भुत नजारा, पुलिस ड्यूटूी के साथ मां का भी फर्ज

महराजगंज जिले के सिसवा में एक पीआरडी महिला पुलिसकर्मी खाकी और मां दोनों का फर्ज एक साथ निभाती दिखीं। सिसवा दुर्गा पूजा मेले में एक साल के बच्चे के साथ वह ड्यूटी करती नजर आई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 2:19 PM IST
google-preferred

सिसवा बाज़ार (महराजगंज): पूर्वांचल के मशहूर सिसवा दुर्गा पूजा मेले के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक पीआरडी महिला पुलिसकर्मी अपने एक साल के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही थी। आसपास से गुजर रहे लोग इसकी खूब तारीफ़ भी कर रहे हैं। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज सवांददाता से बातचीत में पीआरडी महिला पुलिसकर्मी मीरा भारती ने कहा कि सिसवा दुर्गा-पूजा मेले में सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुलिस सहायता केंद्र पर गुरुवार को डयूटी लगाई गई है।

महिला पीआरडी कोठीभार थानाध्यक्ष क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा दुबे की निवासी है।

वह कोठीभार थाने में पीआरडी के पद पर तैनात है। सिसवा दुर्गा पूजा के नवमी के दिन सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुलिस सहायता केंद्र पर पीआरडी महिला पुलिसकर्मी एक साथ दो फर्ज निभाते दिखाई दी। जिसे देख वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं ने महिला की खूब सराहना की।