महराजगंजः BSA-DIOS के पत्र के बाद आरोपों के घेरे में प्रधानाध्यापिका

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के अग्निशमन विभाग में तैनात एक फायरमैन सरकारी स्कूल में डीएम व बीएसए, डीआईओएस की अनुमति लेकर स्मार्ट क्लासेज चला रहे थे। इसी बीच फायरमैन पर प्रधानाध्यापिका ने गंभीर आरोप लगाए थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

फायरमैन
फायरमैन


सिसवा बाजार (महराजगंज): विगत करीब एक माह से जनपद में एक फायरमैन चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) को निर्देशित किया था कि फायरमैन अस्सिटेंट प्रोफेसर की यूजीसी नेट/जेआरएफ दो बार उत्तीर्ण कर चुका है। गणित विषय से अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा में इसने पूरे भारत में 132वां स्थान अर्जित किया है।

महराजगंज जनपद की स्थिति को देखते हुए इस फायरमैन (Fireman) को निःशुल्क गणित विषय के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने और वैदिक गणित के प्रति समझाने के लिए विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में गणित विषय के अलावा अग्नि सुरक्षा से बचाव के प्रति जागरूक करना है।

डीएम ने इसके लिए एडीएम (ADM), बीएसए, डीआईओएस को निर्देशित भी किया। महराजगंज जनपद के अग्निशमन विभाग (Fire Department) के ठीक सामने प्राथमिक विद्यालय में इस फायरमैन ने स्मार्ट क्लास प्रारंभ की। कुछ दिनों बाद प्रधानाध्यापिका ने इस फायरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी (SP) को पत्र सौंपा था। एसपी ने स्कूल के बाहर दो सिपाहियों की तैनाती की थी। इसके बाद से फायरमैन लगातार विवादों के घेरे में बना है

जानें पूरा मामला 
जितेंद्र राठौर आगरा से स्थानांतरित होकर महराजगंज जनपद में बतौर फायरमैन कार्यरत हैं। प्रधाध्यापिका सुचिता मिश्रा (Suchita Mishra) ने फायरमैन जितेंद्र (Fireman Jitendra) पर आरोप लगाए थे कि यह बच्चों और शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर स्कूल के बाहर सुरक्षा के लिए सिपाही की मांग की थी। 

आरोप निराधार 
फायरमैन जितेंद्र राठौर पर लगे आरोपों को लेकर अब स्कूल के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापिका के खिलाफ हो गए हैं। नईम अहमद प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय धनेवा धनई, बबिता वर्मा, निरूपमा सिंह, संध्या मिश्रा, रीना उपाध्याय, अर्चना वर्मा, सुनील कुमार सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र शाजिदा खातून, अनिता, निशा गुप्ता, रंजीता त्रिपाठी ने डीएम व बीएसए को पत्र देकर फायरमैन पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। 

सिसवा में वर्तमान पोस्टिंग
लगातार आरोपों की खींचतान के कारण चीफ फायर ऑफिसर ने फायरमैन जितेंद्र राठौर को सिसवा (Siswa) अग्निशमन विभाग से अटैच कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज से हुई विशेष बातचीत के दौरान फायरमैन जितेंद्र ने बताया कि मेरी मंशा थी कि बच्चे गणित विषय में रूचि लेकर देश का नाम रोशन करें। केवल एक प्रधानाध्यापिका का मेरे प्रति यह व्यवहार समझ से परे है। 










संबंधित समाचार