Maharajganj DN Exclusive: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ पर बताई प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही शासन हर स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। महराजगंज में चुनावी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोले जिलाधिकारी

Updated : 9 January 2022, 3:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश में चुनाव का शंखनाद होने के साथ ही जिला प्रशासन की चुनावी तैयारियां भी तेज हो गई है। शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के साथ ही लोकतंत्र के इस उत्सव में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित कराना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। चुनाव को लेकर प्रशासन की प्राथमिकताओं और तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ से आज खास बातचीत की। चुनावी तैयारियों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार झा का खास इंटरव्यू।

सवाल: महराजगंज में चुनाव को लेकर प्रशासन की क्या तैयारियां चल रही हैं?

जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा कल चुनाव की घोषणा कर दी गई है। महराजगंज में 6वें चरण में चुनाव होने हैं। जिले में 3 मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी। नामांकन का कार्य 4 फरवरी से होना है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा कई सारे महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं। राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करते हुए उनको सभी निर्देशों से अवगत कराया गया है। अभी फिजिकल रैली को फिलहाल 15 जनवरी तक प्रतिबंधित किया गया है। अभी केवल वर्चुअल रैली की ही इजाजत दी गई है। आयोग द्वारा इस क्रम में आगे जो भी निर्देश दिये जाएंगे, उनका विधिवत पालन कराया जाएगा। 

सवाल: अक्सर देखने में आता है कि आचार संहिता के बावजूद कई अफसर अंदर ही अंदर चुनाव में सत्तारुढ़ दल की मदद करते हैं, इसको कैसे रोकेंगे आप?

जवाब: इस संबंध में सभी लोगों की पृष्ठभूमि पहले की चेक कर ली गई है। इस संबंध में कोई समस्या न हो, इसको पूरी तरह सुनिश्चित किया जायेगा। यदि इस संबंध में किसी के द्वारा किसी तरह की शिकायत की जाती है तो जिला प्रशासन और आयोग द्वारा उस पर तत्काल जांच व कार्रवाई की जायेगी। 

सवाल: वोटिंग के बाद EVM मशीन को मतगणना केन्द्र तक पहुंचाने में कई बार गड़बड़ी का आरोप लगता है, यह परिस्थिति महराजगंज जिले में न आय़े, इसको लेकर क्या कदम उठायेंगे? 

जवाब: इस तरह की सभी व्यस्थाएं आयोग द्वारा की जाती है। प्रशासन की जो भी पोल यूनियन होती है, वह इसकी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखती है। प्रशासन द्वारा इसके लिये स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जाती है, इसमें कोई धांधली की गुंजाइश नहीं होती। पूरी सतर्कता और देखरेख आयोग के निर्देशों के अनुसार की जाती है। इस तरह की कोई शिकायत आने की संभावना नहीं है। 

सवाल: कई बार देखने में आता है कि गंभीर पृष्ठभूमि के अपराधी जैसे टॉप टेन अपराधी, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर पर एक समान कार्यवाही नहीं होती, यदि कोई सत्ता पक्ष का चहेता है तो उस पर निरोधात्मक कार्यवाही नहीं होती, इस पर क्या कहेंगे?

जवाब: इस तरह (भेदभाव) की चीजें कभी नहीं होती हैं। जब आयोग आ जाता है तो सत्ता पक्ष और विपक्ष सारा एक समान हो जाता है। इस तरह की सारी चीजें समाप्त हो जाती है। मैरिट के आधार पर काम किया जाता है। नियमों के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। पूरी कार्यप्रणाली निष्पक्ष होती है। इसको लेकर किसी को किसी भी तरह की चिंता या आशंका नहीं होनी चाहिये।  

Published : 
  • 9 January 2022, 3:25 PM IST

Related News

No related posts found.