महराजगंज: फरेंदा तहसील में अधिवक्ता से हुए दुर्व्यवहार को लेकर सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीएन ब्यूरो

अधिवक्ताओं ने चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश राज के खिलाफ़ एसडीएम के जरिए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर दी कार्रवाई की मांग। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील में शुक्रवार को चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश राज द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अधिवक्ता सड़कों पर उतर गए है। इतना ही नहीं अधिवक्ताओं ने चेतावनी भी दी है कि अगर चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश राज के खिलाफ़ कार्यवाही नहीं हुई तो वो लोग सोमवार से आंदोलन पर बैठ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने बदला फैसला, एस.राजलिंगम की जगह कौशलराज शर्मा बने फिर वाराणसी के जिलाधिकारी

शनिवार को सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव की अगुवाई में दीवानी न्यायालय व रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश राज के खिलाफ़ एसडीएम के जरिए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज का व्यवहार पूरी तरह से निंदनीय है। एक अधिवक्ता के साथ इस प्रकार का आचरण करने वाली पुलिस आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार रखती होगी यह समझै ही जा जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाये।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधेश मोहन श्रीवास्तव, मनीष चौबे, राम सहाय गुप्ता, ओम प्रकाश पाण्डेय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रहरी, अमित जायसवाल, अखिलेश यादव, सनत कुमार त्रिपाठी, सतीश कुमार द्विवेदी, राम मनोहर मिश्रा, रविंद्र उपाध्याय, स्कंद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शुक्ला, बबलू कुमार यादव, जितेंद्र यादव, कुशल श्रीवास्तव मौजूद रहें।










संबंधित समाचार