महराजगंज: न्यायिक अधिकारियों से असंतुष्ट वकीलों ने रोका काम-काज.. DM कार्यालय का घेराव, पुलिस से झड़प

डीएन संवाददाता

न्यायिक अधिकारियों पर संतोषजनक तरीके से काम न करने के आरोप समेत अदालत परिसर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराने को लेकर गुरूवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज वकीलों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्यों गुस्से में है अधिवक्ता



महराजगंज: न्यायिक अधिकारियों पर संतोषजनक तरीके से काम न करने के आरोपों समेत अदालत परिसर में साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न कराने को लेकर गुरूवार को जिले के अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज वकीलों ने जिलाधिकारी कार्यालय का जोरदार तरीके से घेराव किया। नाराज अधिवक्ताओं ने गुरूवार को अपना काम-काज पूरी तरह ठप्प रखा और शिकायतों के शीघ्र समाधान की मांग की।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अमित शाह को रिसीव किया विधायक प्रेम सागर पटेल ने.. क्या हैं इसके मायने? 

 

 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों का प्रशासन ने लिया संज्ञान, DM ने दिये आदेश, निसवा मदरसे की होगी जांच 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: न्यायिक कार्य रहे बाधित, जानिये अधिवक्ताओं की हड़ताल क्यों बनी वजह

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने इससे पहले जिला जज को एक ज्ञापन भी सौंपा और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। वकीलों का कहना है कि न्यायलय में कई पद खाली है और न्यायिक अधिकारियों द्वारा संतोषजनक तरीके से कार्य नहीं किये जा रहे है। न्यायिक अधिकारियों के असंतोषजनक कार्यों से न्यायालय की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। 

 

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाई पास बनाने की नितिन गडकरी की घोषणा झूठी हुई साबित 

नाराज अधिवक्ताओं की शिकायत है कि अदालत परिसर में सुलभ शौचालय जैसी जन सुविधा का भी अभाव है। इसके अलावा साफ-सफाई और कूड़े-कचरे का भी निस्तारण नहीं किया जाता है। इस सभी समस्याओं के कारण वहां आने वाले आम लोगों समेत अधिवक्ताओं को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। उच्च न्यायलय के निर्देशों के बाद भी उनका पालन नहीं किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान की मांग की है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विद्यालय बना लूट का अड्डा.. सुविधा शुल्क न देने पर स्कूल नहीं डाल रहे बच्चों का बोर्ड फार्म

वकीलों का ज्ञापन

 

यह भी पढ़ें: महराजगंजः पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- सिर्फ कागजों में हुआ विकास 

अधिवक्ताओं में जिला जज के नाजिर रवि पटेल के खिलाफ भी भारी आक्रोश है। न्यायालय परिसर में चबूतरे के पास बारिस के पानी की निकासी के लिये जब गत दिनों पाइप लगाने का काम चल रहा थो तो रवि पटेल ने कथित तौर पर इस काम को रुकवा दिया था, जिसका तब भी अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध किया था। अभी भी स्थिति वैसी ही है और अदालत परिसर में कई जन सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। 

जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते अधिवक्ता

उक्त सभी मुद्दों को लेकर गुरूवार को अधिवक्ता लामबंद हुए और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करन लगे, जहां पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई।
 


 










संबंधित समाचार