महराजगंजः देवदह महोत्सव को इन शर्तों के साथ मिली अनुमति, प्रशासन से समिति नाराज

महराजगंज जनपद के गौतम बु़द्ध की स्थली देवदह में महोत्सव मनाए जाने को समिति सदस्यों ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी। लेकिन अनुमति को लेकर समिति अब नाराज हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

महराजगंजः गौतम बुद्ध की स्थली देवदह महोत्सव के लिए समिति सदस्यों ने करीब एक माह से प्रबंध करना शुरू कर दिया था। इसके लिए समिति सदस्यों द्वारा महोत्सव मनाने की अनुमति भी मांगी गई थी।

लेकिन प्रशासन ने कई शर्तों के साथ इस आयोजन के लिये केवल एक ही दिन दिया और वह भी निर्धारित अवधि के लिये। व उपस्थित लोगों की संख्या को भी कम कर दिया है। इसको लेकर समिति सदस्यों में नाराजगी है। 

जानें पूरा मामला 
जितेंद्र राव पुत्र रामरेखा प्रसाद टेढ़ी अध्यक्ष रामग्राम बौद्ध विकास समिति के सदस्यों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि देवदह महोत्सव मनाने की अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन ने ग्राम बनरसिंह कला में सुयश कुमार त्रिपाठी पुत्र राजकिशोर त्रिपाठी की जमीन करमहवा बसंतपुर पर केवल 14 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक की अनुमति प्रदान की है।

ऐसे में दूर-दराज से आने वाले गौतम बुद्ध के भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा केवल 200 व्यक्तियों के उपस्थित होने की भी शर्त रखी गई है, जो कि अनुचित है। 

प्रशासन ने जारी की गाइड लाइन
प्रशासन ने देवदह महोत्सव के लिए गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का पूर्ण दायित्व आयोजकों का होगा। जनपद में लागू धारा 144 का पालन करना होगा। उल्लंघन होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा जिससे किसी वर्ग, संप्रदाय, धर्म अथवा किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे। कार्यक्रम में केवल धार्मिक पूजा पाठ किया जाएगा।

राजनैतिक भाषण प्रतिबंधित

राजनैतिक भाषण सभा प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि उक्त निर्देशों का अनुपालन करने पर यह आदेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।