महराजगंज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

महाराजगंज में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 September 2021, 4:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस महत्वपूर्ण दौरे के मद्देनजर सुरक्षा समेत सभी जरूरी तैयारियों व व्यवस्थाओं का लगातार जायाजा लिया जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने दल-बल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अफसरों व कर्चारियों को कई निर्देश भी दिये। 

बता दें कि 24 सितंबर यानि शुक्रवार को जिले के चौक बाजार में रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। इस अहम दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। लगातार बैठकों का दौर जारी है और हर व्यस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। 

डीएम उज्ज्वल कुमार और एसपी प्रदीप गुप्ता ने आज चौक में कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को तत्काल अधूरे चल रहे विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सदर एसड़ीएम साईं तेजा सिलम ने बताया कि मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के कार्यक्रम प्रस्तावित है लेकिन अभी तक दौरे को लेकर कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी तैयारियां जोरों पर है।

Published : 
  • 20 September 2021, 4:21 PM IST

Related News

No related posts found.