राजनाथ ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री बेन वालेस के साथ फोन पर की बातचीत;वार्ता रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर केंद्रित रही
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष बेन वालेस के साथ बातचीत की, जो भारत में सैन्य साजो-सामान के सह-विकास एवं सह-उत्पादन में औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर विशेष रूप से केंद्रित रही। सिंह ने औद्योगिक सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।