

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
हनोई: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वियतनाम के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह को श्रद्धांजलि दी।
सिंह ने आज ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वियतनाम के संस्थापक पिता, प्रथम राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के समाधी स्थल का दौरा किया और महान नेता के सम्मान में श्रद्धांजलि दी।उन्होंने ट्वीट के साथ समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुए फोटो को भी साझा किया है।
हो चि मिन्ह का जन्म 19 मई 1890 को मध्य वियतनाम के ‘ङ्ये आन’ प्रांत के ‘किम लियन’ गांव में एक अध्यापक और चिकित्सक के परिवार में हुआ था।उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर है। उनकी वियतनाम यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ समग्र रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करना है। (वार्ता)
No related posts found.