महराजगंजः गलत इंजेक्शन से बच्ची के मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानिये दर्दनाक मामला

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक क्लिनिक पर बच्ची को गलत सुई लगा दी गई। सूजन के बाद बच्ची की मौत हो गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 October 2024, 7:38 PM IST
google-preferred

श्यामदेउरवा (महराजगंज): जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुखार से पीड़ित एक बच्ची की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का दर्दनाक और गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में ग्राम धनहा नायक निवासी मुनीब निषाद पुत्र रामानंद की बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी। बुखार की दवा कराने मुनीब गांव के जयराम गौड पुत्र हरि के क्लिनिक पर ले गए। हालत गंभीर देख जयराम ने बच्ची अंकिता को इंजेक्शन लगा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक इंजेक्शन लगाने के बाद मुनीब बच्ची को लेकर घर आ गए। दवा खाकर अंकिता सो गई थी। इसके बाद बच्ची जब सोकर उठी तो घर वालों ने देखा की सुई वाले स्थान पर काफी सूजन आ गई है। अभी परिजन उसे डाक्टर के पास ले जाते कि अंकिता की मृत्यु हो चुकी थी।

शिकायत के बाद गिरफ्तारी

इस मामले में मुनीब ने जयराम गौड के खिलाफ एक लिखित शिकायत थाने पर की थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा संख्या 283/2024 धारा 105, 352, 351 (2) बीएनएसएस के तहत केस पंजीकृत किया था। बुधवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। 

अभियुक्त का विवरण 
अभियुक्त जयराम गौड (48 वर्ष) पुत्र हरि निवासी धनहा नायक थाना श्यामदेउरवा को मुराली चौराहा नहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अभियुक्त जयराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

Published : 
  • 9 October 2024, 7:38 PM IST

Advertisement
Advertisement