महराजगंज: कोल्हुई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जान का जोखिम, पानी की टंकी दे रही हादसों को न्योता

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र के पीएचसी परिसर में बने 5000 लीटर टंकी का टावर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कोल्हुई कस्बे के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी पानी की टंकी किसी बड़े हादसे को दावत देती दिख रही है। यहां लगाई गई 5000 लीटर क्षमता की टावर टंकी की जर्जर हो चुकी है। हालत ये है कि ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है

यह टंकी अस्पताल निर्माण के समय से ही लगी है। इस टंकी के पानी का उपयोग अस्पताल कर्मी कई कामों के लिए प्रयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: नौतनवा में अड्डा बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़ा बीमार, मरीजों को उठानी पड़ रही ये परेशानियां 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस टंकी से विगत चार सालों से पानी नीचे टपक रहा है, जिससे लोहे के टावर की सतह पर जंग लग चुका है और टंकी जर्जर हो चुकी है। जो कभी भी किसी के उपर ढह सकती है। यह टंकी स्वास्थ्यकर्मियों के जान के लिये जोखिम साबित हो रहा है।

कोल्हुई के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस पानी की टंकी से अस्पताल के सभी जरूरी काम होते हैं।

यह भी पढ़ें: फार्मासिस्ट ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, शौचालय में लटका मिला शव 

स्वास्थ्यकर्मी भी इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दिलचस्प है कि जबसे ये टंकी बनी है तब से इसकी सफाई नहीं हुई, जिससे स्वच्छ पानी भी पीना नसीब नहीं होता।

अधीक्षक की बयान

सीएचसी अधीक्षक सुशील गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि इस बाबत सूचना CMO ऑफिस को भेजी जा चुकी है, जल्द ही इस पर कार्यवाही होने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार