महराजगंज: नौतनवा में अड्डा बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़ा बीमार, मरीजों को उठानी पड़ रही ये परेशानियां

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के नौतनवा थानाक्षेत्र के अंतर्गत अड्डा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहाल हालत में पड़ा हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



अड्डा बाजार (महराजगंज): एक तरफ जिले के आला अधिकारी जहां बरसात से निपटने के लिए इंतजाम में करने वाले हुए है ताकि बरसात के मौसम में कोई व्यवस्था प्रभावित न हो। वहीं दूसरी तरफ जिले के नौतनवा थानाक्षेत्र के अंतर्गत अड्डा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहाल हालत में पड़ा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल का न होने से हर साल बारसात के मौसम में अड्डा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में घुटने तक पानी भर जाता है। जिससे इलाज कराने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल परिसर के चारो तरफ खुले खेत है जिससे बरसात के दिनों में सारा पानी अस्पताल परिसर में जमा हो जाता है। लेकिन इतनी समस्या के बाद भी अस्पताल से जमे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। 










संबंधित समाचार