महराजगंज: एक प्रधान ऐसी भी, गांव में हुए कार्यों की जांच के लिए DM से लगाई गुहार

जनपद में एक ग्राम प्रधान ऐसा भी है जो अपने ही गांव में कराए गए कार्यों की जांच के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाइं है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 6:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) जनपद के धानी ब्लॉक (Dhani Block) के ग्राम पंचायत नौसागर गांव (Nausagar Village) के महिला ग्राम प्रधान सरिता देवी (Sarita Devi) ने अपने गांव में मनरेगा (MNREGA) द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा (District Magistrate Anunay Jha) से गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है की मनरेगा द्वारा कराये गये पक्का कार्य गुणवत्तापूर्ण नही है जिसकी जांच एवं सुधार कराई जाए।

उन्होंने बताया है की मनरेगा पार्क में कराये गये कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण मेन गेट व दीवार टूट गया है। साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र PWD सड़क से नौसागर खास PWD सड़क तक इन्टरलाकिंग कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण टूट गया है।

खेल मैदान एवं अम्बेडकर पार्क के भूमि पर कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है जो निंदनीय है। जिसे जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाय और पार्क को खाली कराया जाय।