महराजगंज: सड़क किनारे से जा रहे शख्स की मौत

महराजगंज में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव से सटे नये बॉर्डर डेवलपमेंट सड़क के किनारे खेत के गड्ढे में गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2024, 6:36 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): जिले में सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक की मौत गड्ढे में गिरकर हो गई है। सूचना पर पहुंचे सोनौली कोतवाल और चौकी प्रभारी ने गड्ढे में गिरे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की तलाशी के दौरान कुछ भारतीय रुपए और एक डीएल भी बरामद हुआ है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुट गई है।

लोगों ने बताई हकीकत
खेत में काम कर रहे कुछ लोगों का कहना है कि रविवार को लगभग 2:00 बजे के आसपास यह युवक नशे में धुत होकर पैदल ही नौतनवा की तरफ जा रहा था। एकाएक गड्ढे के पास न्यू बॉर्डर डेवलपमेंट की सड़क की पटरी पर सो गया और कब लुढ़क कर पानी से भरे गड्ढे में चला गया, किसी को पता नहीं चला। काफी देर बाद लोगों ने देखा कि एक युवक गड्ढे में औंधे मुंह गिरा हुआ है। इसकी सूचना तत्काल कुछ लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव गड्ढे से बाहर निकाल उसकी पहचान कराने में जुट गई।

कोतवाल बोले 
इस संबंध में कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 30 से 35 वर्ष के आस-पास है। उसके पास से एक डीएल भी मिला है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Published : 
  • 18 August 2024, 6:36 PM IST

Advertisement
Advertisement