

महराजगंज मे विशाल निःशुल्क नेत्र जांच और परामर्श शिविर में आज 70 मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान हुई है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर
महराजगंज: आज सदर ब्लॉक के गांव करमहां पंचायत भवन में प्रातः 10:00 से 2:00 तक राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ० बी एन वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ० बीo ऐनo वर्मा ने कहा कि इस तरह के निशुल्क शिविर अन्य गांवों में भी लगने चाहिए । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
शिविर में 250 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर के उन्हें दवाइयां वितरित की गई तथा 70 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए।
सृजन आई हॉस्पिटल के प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया की शिविर में चिन्हित किए गए सभी मोतियाबिंद के मरीजों का चरणबद्ध तरीके से सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। चिकित्सीय टीम में वरिष्ठ नेत्र परीक्षक सौम्या पांडे,उजाला मोदनवाल, निशू कश्यप नेत्र परीक्षक साफिया खातून, आफरीन खातून , विनय जायसवाल, वीरेंद्र कुमार, नंदलाल विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
No related posts found.