महराजगंज: किशोरी ने दुपट्टे पर बनाया मौत का फंदा, घर में लटककर यूं खत्म की अपनी जीवन लीला

अपने माता-पिता से दूर नाना-नानी के घर में रहने वाली एक 16 साल की किशोरी अपने दुपट्टे को ही मौत का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। पूरी खबर..

Updated : 18 July 2020, 5:45 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के टोला सड़कहवा में एक किशोरी ने घर में दुपट्टा का फंदा बनाकर और उस पर लटककर हमेशा के लिय अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। लड़की द्वारा आत्महत्या की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी कस्बा के टोला सड़कहवा में रहने वाली अंजनी (16) पुत्री रामदयाल बचपन से अपने नाना-नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतक किशोरी के परिजनों ने बताया कि अंजनी करीब दस दिनों से बैंक में खाता खुलवाने और नाम लिखवाने के लिए घर से पैसा मांग रही थी। किशोरी के नाना ने उसे लॉक डाउन के चलते कुछ दिनों बाद पैसों की व्यवस्था तरने और देने की बात कही थी।

अंजनी (फाइल फोटो)

घटनाक्रम के मुताबिक बीती शुक्रवार की रात सभी लोग खाना खाकर गर्मी की वजह से छत पर सोने चले गए थे। रात में लाइट आने के बाद किशोरी नीचे कमरे में आ गयी। परिजनों ने भोर तीन बजे नीचे कमरे में आकर देखा तो किशोरी दुपट्टे के फंदे से लटकती हुई कमरे में मृत अवस्था में मिली।
किशोरी को फांसी से लटकता देख परिजनों की चीख-पुकार मच गयी औऱ वे रोने चिल्लाने लगे। जिसके बाद धीरे धीरे गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गये। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। 
इस संबंध में प्रभारी विजय नारायण ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Published :