महराजगंज: कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की 16 बच्चियां बीमार, रेफर

डीएन संवाददाता

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय गड़ौरा की 16 बच्चियों को गंभीर बीमारी में रेफर किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल


निचलौल (महराजगंज): राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) के तहत कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय ( Kasturba Residential Girls School) गड़ौरा की 16 बच्चियों (Minor Girls) को गंभीर बीमारी (Disease) में रेफर (Refer) किया गया था जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल (Community Health Center Nichlaul) में कराया  गया। इस दौरान छात्राओं का हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) चेक किया गया। एक छात्रा बुखार से पीड़ित पाई गयी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डाक्टर की जांच में उसे टाइफाइड निकला। 6 छात्राएं अनियमित मासिक धर्म से पीड़ित मिली। जिनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल महराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जान का जोखिम, पानी की टंकी दे रही हादसों को न्योता

चार बच्चे नजर दोष से पीड़ित 

चार बच्चे नजर दोष से पीड़ित मिले। आंख की जांच कराकर छात्राओं को दवा के साथ ही उचित परामर्श दिया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नवागत चिकित्साधिकारी पहुंचे निचलौल, बगैर यूनिफार्म में मिले स्वास्थ्य कर्मी, जानें निरीक्षण में क्या खामियां हुईं उजागर

रहे मौजूद 

इस मौके पर डॉ. अंजलि सिंह, डॉ. नीरज सिंह, वार्डेन ऋचा त्रिपाठी, शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार