Mahakumbh Blaze: प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग लगने की घटना सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरी घटना के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2025, 11:16 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: महाकुंभ में फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की यह घटना शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 की है। आग की घटना से मौके पर अफरातफरा मच गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल की टीमें आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आग की इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग के कारण टेंट समेत अन्य सामान जल गया। आग से कितनी क्षति हुई, अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

आग की इस घटना पर पुलिस ने कहा की आग के कारणों की जांच की जायेगी।

ताजा जानकारी के अनुसार दमकल की टीमों ने अब आग पर काबू पा लिया है।