

प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए UPSRTC से महाकुंभ में 7 हजार बसे चलाने का एलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: आने वाले साल 2025 का महाकुंभ मेला श्रद्धालुओं (devotees) के लिए खास रहने वाला है। दरअसल, प्रयागराज (Prayagraj) में अगले साल लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। योगी सरकार महाकुंभ को बेहद भव्य, दिव्य और मनोरम बनाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं।
सीेम योगी खुद भी महाकुंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं और सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिया जा रहे है। महाकुंभ को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
200 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल
योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य रोडवेज परिवहन निगम यानी (UPSRTC) महाकुंभ में 7 हजार बसे चलाने का एलान किया है। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। परिवहन निगम (transport corporation) के अधिकारियों ने बताया कि इन 7 हजार बसों में 200 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होंगी। वहीं, जरूरत पड़ने पर इसमें और भी बसों को शामिल किया जाएगा।
मेले में आने वालों के लिए विशेष सुविधा
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य रोडवेज परिवहन निगम यानी (UPSRTC) द्वारा इन बसों को महाकुंभ मेले के दौरान 3 फेज में लाएगा। इसमें पहला फेज 12 जनवरी से 23 जनवरी तक रहेगा। इसके बाद दूसरा फेज 24 जनवरी से 7 फरवरी तक रहने वाला है। वहीं, तीसरा और आखिरी फेज 8 फरवरी से 27 फरवरी तक रहेगा।
इस 3 फेजों के दौरान आप बिना किसी असुविधा के महाकुंभ मेले में घूम सकते हैं। आपको बता दें कि साल 2025 के महाकुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।