Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुंभ के लिए भाजपा सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आगामी महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए और उस पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 December 2024, 12:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आगामी महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए और उस पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

विपक्षी नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय चिंताओं और समग्र प्रशासन से संबंधित कई मुद्दों को उठाया और सरकार से तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

उन्होंने एक्स पर कहा, "यह भाजपा सरकार के तहत 'प्रयागराज महाकुंभ 2025' की तैयारियों की सच्चाई है! कम से कम पुलिस विभाग का काम बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा घेरे का प्रबंधन आखिरी दिन का इंतजार नहीं करता।"

उन्होंने लिखा, “प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी, पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही। प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के लिए आसपास के निवासियों की जरूरतों और समस्याओं को नजरअंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए।”

Published : 
  • 25 December 2024, 12:48 PM IST