Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं से जुड़े बड़े मुद्दे को उठाया, जानिये क्या बोले

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। त्रिवेणी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार पहुंच रहे हैं। इसको लेकर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़े मुद्दे को उठाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 February 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को मांग की कि यात्रा बाधाओं और जाम को कम करने के लिए महाकुंभ की अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए टोल शुल्क माफ किया जाना चाहिए।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है.

एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, "महाकुंभ के अवसर पर यूपी में वाहनों को टोल फ्री किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधाएं कम होंगी और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो महाकुंभ के महापर्व पर वाहनों को टोल फ्री क्यों नहीं किया जा सकता।"

सपा प्रमुख ने लिखा कि जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो महाकुंभ के महापर्व पर वाहनों को टोल मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता? बताते चलें कि 13 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी यानी शिवरात्रि तक चलेगा।

Published : 
  • 9 February 2025, 12:05 PM IST