Flower Holi at Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने खेली फूलों से होली, देखिये अद्भुत रंग

डीएन ब्यूरो

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली के त्योहार पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। ऐसे में मंदिर में पूजा के दौरान भक्तों ने मंदिर के आंगन में फूलों वाली होली खेली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



उज्जैन: महाकाल मंदिर में होली के त्योहार पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। रविवार को मंदिर में पूजा के दौरान भक्तों ने मंदिर परिसर में फूलों से होली खेली। इस मौके पर वहां होली के अद्भुत रंग देखने को मिले। 

महाकालेश्वर मंदिर में भक्त फूलों की बारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वीडियो सामने आया हैं जिसमे ये अद्भुत नजारा देखा जा सकता हैं। भक्तों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। भगवान के नाम का उच्चाऱण भी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में रविवार को 51 क्विंटल फूलों से भक्त और भगवान के बीच होली खेली गई। भस्म आरती में फूलों की होली खेलकर भक्त भाव विभोर हो गए। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले होली पर्व की शुरुआत होती है।










संबंधित समाचार