Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आईं सबसे सुंदर साध्वी, देखिए इनकी क्या है सच्चाई?

महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करने कई साधु संत आए हैं। इसी बीच एक सुंदर साध्वी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जानिए कौन हैं ये महिला। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: महाकुंभ का भव्य आगाज हो चुका है। यहां देश-विदेश के कई श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करने कई साधु संत आए हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहकर बुलाया जा रहा है। आखिर कौन हैं ये महिला आइये जानते हैं।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, महाकुंभ में ये महिला रथ पर सवार होकर नजर आईं। इस दौरान उनके माथे पर तिलक भी दिखाई दे रहा था, साथ ही उन्होंने फूलों की माला भी पहनी थीं। 

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

इनका नाम हर्षा रिछारिया है, जो भोपाल की रहने वाली हैं। फिलहाल हर्षा उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा खुद को निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या कहती हैं। इन्होंने दो साल पहले साध्वी बनने की बात की थी, लेकिन बाद में ये पलट गईं। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर लोगों ने खुद ही मुझे साध्वी बोलना शुरू कर दिया था।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं हर्षा

हर्षा सोशल मीडिया पर  काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हर्षा का अकाउंट ग्लैमर से भरा हुआ है। इन्होंने एंकरिंग से लेकर भक्ती गानों के एलबम में एक्टिंग भी की है। 

बता दें कि इससे पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा, मनीषा कोइराला, शिल्पा शेट्टी जैसे तमाम सिलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: